16-दिसंबर-2024 से 22-दिसंबर-2024 तक
ये दिसंबर का तीसरा सप्ताह है। इस सप्ताह चंद्रमा और सूर्या की स्तिथि बदल रही है। सूर्य 15 दिसंबर से वृश्चिक राशि से निकल कर 16 से धनु राशि में गोचर करेगा। चंद्रमा 16-17 दिसंबर को मिथुन राशि में गोचर करेगा, 18-19 और 20 दिसंबर को कर्क राशि में गोचर करेगा, 21 और 22 दिसंबर सिंह राशि में गोचर करेगा।